कुल पेज दृश्य

19 अक्टूबर 2016

आस्ट्रेलिया से चना की षिपमेंट में एक महीने देरी की आषंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में खराब मौसम के कारण चना की कटाई में देरी हो रही है ऐसे में नए माल की षिपमेंट में अब एक महीना की देरी होने की आषंका जताई जा रही है। ऐसे में घरेलू बाजार में चना की कीमतों में और तेजी आने की आषंका है।

माना जा रहा है कि आस्ट्रेलिया से चना की नई षिपमेंट की आवक अब नवंबर के आखिर या फिर दिसंबर में ही बन पायेगी। हालांकि मध्य प्रदेष में चना का स्टॉक बचा हुआ है लेकिन राजस्थान में स्टॉक नहीं के बराबर बताया जा रहा है कि इसलिए राजस्थान से आवक कम हो गई है।

चना में इस समय बीजाई वालों की मांग बनी हुई है, साथ ही त्यौहार के कारण बेसन में भी मांग है लेकिन उंचे भाव होने के कारण चना दाल में मांग नहीं है। दिल्ली में बुधवार को चना का भाव बढ़कर 12,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि राजस्थान की मंडियों में इसका भाव 12,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव बढ़कर बुधवार को मुंबई में 11,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव दिसंबर षिपमेंट के बढ़कर बुधवार को 885 से 890 डॉलर प्रति टन बोले गए।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: