कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2016

महाराष्ट्र से केंद्र सरकार सायोबीन की एमएसपी पर खरीद करेगी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार महाराष्ट्र से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन की खरीद करेगी। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने सोयाबीन की एमएसपी पर खरीद के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिसके आधार पर तत्काल खरीद करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि चालू खरीफ विपणन सीजन 2116-17 में महाराष्ट्र से सोयाबीन की खरीद के लिए नेफेड और एसएफएसी को अधिकृत किया गया है। यह दोनों एजेंसियां राज्य की मंडियों में सोयाबीन की खरीद करेंगी।
चालू खरीफ में महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में फसल की कटाइे के समय हुई बारिष से फसल दागी हो गई थी। माना जा रहा है कि मराठवाड़ा में करीब 20 से 25 फीसदी नुकसान हुआ था अतः दागी मालों के भाव नीचे में 2,200 से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि बढ़िया मालों के भाव मंडियों में 2,800 से 2,850 रुपये प्रति क्विंटल हैं। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2016-17 के लिए सोयाबीन का एमएसपी 2,775 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
जानकारों के अनुसार चालू खरीफ में सोयाबीन की पैदावार 130 से 135 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल का बकाया स्टॉक भी बचा हुआ है। इस समय उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक 9 से 10 लाख बोरी की हो रही है तथा दीपावली के बाद आवक और बढ़ सकती है। सोया डीओसी के भाव 24,500 से 25,000 रुपये प्रति क्विंटल है, तथा इन भाव में निर्यात पड़ते लग रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है आगामी दिनों में सोया डीओसी की निर्यात मांग बढ़ेगी। अतः 2,600 से 2,700 रुपये प्रति क्विंटल भाव आने पर सोयाबीन की खरीद करनी चाहिए।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: