कल की भारी गिरावट के बाद आज सोने में हल्की रिकवरी आई है। हालांकि इसके
भाव तीन महीने के निचले स्तर के पास हैं और अभी भी इसमें 1275 डॉलर के नीचे
कारोबार हो रहा है। कल इसमें करीब 45 डॉलर की भारी गिरावट आई थी। वहीं
चांदी में भी कल करीब 5 फीसदी की भारी गिरावट के बाद आज रिकवरी आई है और
कॉमैक्स पर इसमें करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल ग्लोबल
मार्केट में एक अफवाह उड़ी कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक राहत पैकेज में कटौती
करने जा रहा है और इसी वजह से बाजार पेनिक हो गया। हालांकि सोने और चांदी
में दबाव की एक वजह डॉलर में मजबूती भी थी। लेकिन गिरावट काफी तेज थी। इस
बीच अमेरिका में भंडार गिरने के अनुमान से कच्चे तेल में तेजी आई है।
ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के पार चला गया है। नामैक्स पर भी क्रूड में करीब 1
फीसदी की बढ़त के साथ 49 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं कल 1 महीने
के ऊपरी स्तर पर बंद होने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में आज हल्की
कमजोरी आई है।
05 अक्तूबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें