कुल पेज दृश्य

04 अक्टूबर 2016

एनसीडीईएक्स ने सभी कमोडिटी में 25 फीसदी डिलिवरी पीरियड मार्जिन लगाने

सेबी के आदेश पर एनसीडीईएक्स ने सभी कमोडिटी में 25 फीसदी डिलिवरी पीरियड मार्जिन लगाने का फैसला किया है। इस महीने की 25 तारीख से ये लागू हो जाएगा और ये मार्जिन खरीद और बिक्री दोनों तरह के सौदों पर देना होगा। दरअसल एक्सपायरी के नजदीक कीमतों पर काबू पाने के लिए सेबी ने ये कदम उठाया है। आमतौर पर एक्सपायरी नजदिक आने से कमोडिटी में उठापटक बढ़ जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं: