आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2016-17 में महाराष्ट्र में चीनी के उत्पादन में 40 फीसदी की कमी आने की आषंका है। महाराष्ट्रा स्टेट कॉआपरेटिव ष्षुगर फैक्ट्री फैडरेषन (एमएससी) के चेयरमैन षिवाजी राव ने बताया कि चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन घटकर राज्य में 50 लाख टन ही होने का अनुमान है। हालांकि उन्होंने माना कि चीनी के उत्पादन में कमी से भाव में तेजी नहीं आयेगी, क्योंकि राज्य में पहली अक्टूबर को चीनी का बकाया करीब 33 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है।
चालू सीजन में महाराष्ट्र में गन्ने की पेराई में देरी की आषंका है। गन्ने की कमी के साथ ही राज्य में हाल ही में हुई का असर पेराई पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि राज्य में चीनी मिलों में पेराई एक से डेढ़ महीने की देरी से षुरु हो पायेगी।.........आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2016-17 में महाराष्ट्र में चीनी के उत्पादन में 40 फीसदी की कमी आने की आषंका है। महाराष्ट्रा स्टेट कॉआपरेटिव ष्षुगर फैक्ट्री फैडरेषन (एमएससी) के चेयरमैन षिवाजी राव ने बताया कि चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन घटकर राज्य में 50 लाख टन ही होने का अनुमान है। हालांकि उन्होंने माना कि चीनी के उत्पादन में कमी से भाव में तेजी नहीं आयेगी, क्योंकि राज्य में पहली अक्टूबर को चीनी का बकाया करीब 33 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है।
चालू सीजन में महाराष्ट्र में गन्ने की पेराई में देरी की आषंका है। गन्ने की कमी के साथ ही राज्य में हाल ही में हुई का असर पेराई पर पड़ेगा। माना जा रहा है कि राज्य में चीनी मिलों में पेराई एक से डेढ़ महीने की देरी से षुरु हो पायेगी।.........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें