कुल पेज दृश्य

24 अक्टूबर 2016

ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) का निर्यात बढ़कर 6,914 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 5,299 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।
ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में तो हालांकि इस दौरान बढ़ोतरी हुई है लेकिन विष्व बाजार में औसतन भाव में कमी आई है। चालू महीने के दूसरे सप्ताह में ग्वार गम पाउडर का निर्यात 4,396 टन का औसतन 1,393.56 डॉलर प्रति टन की दर से निर्यात हुआ है जबकि पहले सप्ताह में 3,916 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 1,451.34 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
इसी तरह से चालू महीने के दूसरे सप्ताह में जहां ग्वार स्पलिट का निर्यात 200 टन का औसतन 974.77 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में इसका निर्यात 40.5 टन का औसतन 1,150.04 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था। ग्वार मील का निर्यात दूसरे सप्ताह में 2,318 टन का औसतन 527 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में 1,342 टन ग्वार मील का निर्यात 539.63 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
ग्वार सीड में स्टॉकिस्टों की मांग नीचे भाव में आई है, स्टॉकिस्ट भविष्य में तेजी मान कर खरीद कर रहा है। इसलिए आगामी दिनों में ग्वार सीड और ग्वार गम की कीमतों में तेजी-मंदी बनी रहेगी। ग्वार सीड के भाव नीचे में 3,200 से 3,200 बनने पर खरीद करनी चाहिए। चालू सीजन में हालांकि ग्वार सीड की पैदावार कम होने का अनुमान है लेकिन पिछले साल का बकाया स्टॉक ज्यादा हुआ है। इसकी तुलना में निर्यात मांग कमजोर है, इसलिए अभी बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। इसके भाव में बड़ी तेजी क्रुड के भाव में तेजी आने पर ही बनने की संभावना है।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: