आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में मक्का के भाव सस्ते होने के कारण देष से मक्का का निर्यात सीमित मात्रा में ही हो रहा है। चालू महीने के दूसरे सप्ताह में केवल 363.2 टन मक्का का ही निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,153 टन मक्का का निर्यात हुआ था। इस दौरान मक्का का निर्यात 301.80 डॉलर प्रति टन की दर से यूएई और मलेषिया को केवल डिपलोमेटिक आधार पर ही हुआ है।
मक्का की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में बढ़ रही है, तथा निर्यात पड़ते नहीं होने के कारण केवल घरेलू मांग ही है। इसलिए आगामी दिनों में दैनिक आवक बढ़ने पर इसकी कीमतों में और भी 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। वैसे भी चालू खरीफ में मक्का की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है।......आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में मक्का के भाव सस्ते होने के कारण देष से मक्का का निर्यात सीमित मात्रा में ही हो रहा है। चालू महीने के दूसरे सप्ताह में केवल 363.2 टन मक्का का ही निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,153 टन मक्का का निर्यात हुआ था। इस दौरान मक्का का निर्यात 301.80 डॉलर प्रति टन की दर से यूएई और मलेषिया को केवल डिपलोमेटिक आधार पर ही हुआ है।
मक्का की दैनिक आवक उत्पादक मंडियों में बढ़ रही है, तथा निर्यात पड़ते नहीं होने के कारण केवल घरेलू मांग ही है। इसलिए आगामी दिनों में दैनिक आवक बढ़ने पर इसकी कीमतों में और भी 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। वैसे भी चालू खरीफ में मक्का की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें