कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2016

दिल्ली में गेहूं 2,100 रुपये

आर एस राणा
नई दिल्ली। दिल्ली की लारेंस रोड मंडी में गेहूं के भाव बढ़कर 2,080 से 2,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। गेहूं की कीमतों में तेजी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की निविदा उंचे भाव में भरी जाना है। दिल्ली में गेहूं की निविदा उंचे में 1,999 से 2,003 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भी गई।
माना जा रहा है कि जब तक केंद्र सरकार कोई कदम नहीं उठाती तब तक भाव में तेजी बनी रहेगी। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार गेहूं से 10 फीसदी आयात षुल्क को भी समाप्त करने पर विचार कर रही है लेकिन आयात षुल्क में कटौती का ज्यादा असर भाव पर नहीं होगा। गेहूं की कीमतों में गिरावट तभी आयेगी, या तो सरकार सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से आयात की अनुमति दे, या फिर बफर स्टॉक में कटौती करे।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: