कुल पेज दृश्य

14 अक्टूबर 2016

कमोडिटी बाजार

अमेरिका में रोजगार के अच्छे आंकड़ों से सोने की चाल पर ब्रेक लग गया है। इस पूरे हफ़्ते के दौरान सोना बेहद छोटे दायरे में कारोबार किया है। फिलहाल इसका दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर के पास है। दरअसल अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या पिछले तिरालिस साल के निचले स्तर पर आ गई है। आज वहां सितंबर का रिटेल सेल्स डाटा जारी होगा, जिस पर बाजार की नजर है। वहीं चांदी में भी दबाव है और ये भी पिछले चार महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है।
इस बीच अमेरिका में भंडार अनुमान से ज्यादा बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों पर भी दबाव बना हुआ है। ब्रेंट में 52 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। जबकि चीन के खराब आंकड़ों से एलएमई पर कॉपर का दाम पिछले 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कल इसमें 2 फीसदी की तेज गिरावट आई थी। बेस मेटल की बात करें तो इस हफ्ते जिंक और लेड में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है, हालांकि आज संभलने की कोशिश कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: