कुल पेज दृश्य

17 अक्टूबर 2016

आंध्रप्रदेष में लालमिर्च की बुवाई लक्ष्य से ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में आंध्रप्रदेष में 12 अक्टूबर तक लालमिर्च की बुवाई बढ़कर 1,64,615 हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,06,649 हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। राज्य के कृषि निदेषालय ने चालू खरीफ में बुवाई का लक्ष्य 1,18,022 हैक्टेयर का ही रखा था।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वितत वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान लालमिर्च का निर्यात 81,000 टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 80,677 टन का हुआ था। विष्व बाजार में इस समय लालमिर्च का भाव 3.86 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल इस समय भाव 3.42 डॉलर प्रति किलो था।
गुंटूर मंडी में इस समय लालमिर्च की दैनिक आवक 25 से 30 हजार बोरी की हो रही है जबकि 341 क्वालिटी की लालमिर्च का भाव 11,500 से 12,800 रुपये और डीडी क्वालिटी की लालमिर्च का भाव 11,000 से 12,500 रुपये, तेजा क्वालिटी की लालमिर्च का भाव 11,000 से 12,800 रुपये तथा ब्याडगी का भाव 12,500 से 13,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
जानकारों के अनुसार चालू खरीफ में लालमिर्च की बुवाई ज्यादा हुई है। माना जा रहा है कि पैदावार करीब 3 करोड़ बोरी होने का अनुमान है। ऐसे में भाव में अभी ज्यादा तेजी-मंदी की संभावना नहीं है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: