कच्चे तेल में गिरावट आई है। अमेरिका में भंडार बढ़ने और ओपेक का
उत्पादन 8 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंचने से क्रूड का दाम 1 साल के ऊपरी स्तर
से फिसल गया है। वहीं कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की भंडारण
रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 27 लाख बैरल बढ़
गया है।
एबीएन एमरो ने सोने पर अनुमान घटा दिया है। बैंक ने इस साल के दौरान सोने को 1200 डॉलर तक गिरने का अनुमान दिया है। जबकि अगले साल सोने का औसत भाव 1150 डॉलर रह सकता है।
सितंबर में चीन के खराब आंकडों से बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। दरअसल चीन में कॉपर का इंपोर्ट पिछले 1.5 साल के निचले स्तर पर आ गया है। कॉपर समेत सभी मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इस बीच डॉलर 7 महीने की ऊंचाई पर है और इस वजह से रुपये पर दबाव बढ़ गया है। यूएस फेडरल रिजर्व की मिनट्स से डॉलर को सपोर्ट मिला है, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर में फेड दरें बढ़ा सकता है।
एबीएन एमरो ने सोने पर अनुमान घटा दिया है। बैंक ने इस साल के दौरान सोने को 1200 डॉलर तक गिरने का अनुमान दिया है। जबकि अगले साल सोने का औसत भाव 1150 डॉलर रह सकता है।
सितंबर में चीन के खराब आंकडों से बेस मेटल्स पर दबाव बढ़ गया है। दरअसल चीन में कॉपर का इंपोर्ट पिछले 1.5 साल के निचले स्तर पर आ गया है। कॉपर समेत सभी मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इस बीच डॉलर 7 महीने की ऊंचाई पर है और इस वजह से रुपये पर दबाव बढ़ गया है। यूएस फेडरल रिजर्व की मिनट्स से डॉलर को सपोर्ट मिला है, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर में फेड दरें बढ़ा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें