मराठवाड के लातूर और बीड. जिले में विगत कई दिनों से जारी धुआंधार बारिश ने
लाखों हेक्टेयर क्षेत्र में लहलहा रही खरीफ फसलों को तबाह कर दिया है|
सालाना औसत से करीब ढाई गुना अधिक हुई इस बारिश से दर्जनों गांव पानी में
डूब गए हैं| राहत दलों को बाढ. में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए
काफी मशक्कत करनी पड. रही हैं| लातूर जिले में अब भी कुछ इलाकों में
रुक-रुककर तो कहीं तेज बारिश जारी है| 14 से 25 सितंबर के बीच 357 मिमी
बारिश दर्ज की गई है| जिले में करीब छह लाख 16 हजार हेक्टेयर में फसलें
बर्बाद हुई हैं| इसमें सर्वाधिक साढे. चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र में उगी
सोयाबीन शामिल है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें