कुल पेज दृश्य

15 अक्टूबर 2016

सितंबर में वनस्पति तेलों का आयात 15 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। सितंबर महीने में वनस्पति तेलों (खाद्य तेल और अखाद्य तेल) का आयात 15 फीसदी बढ़कर 1,399,993 टन का हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर महीने में इनका आयात 1,216,546 टन का ही हुआ था। सितंबर महीने में हुए कुल आयात में खाद्य तेलों की हिस्सेदारी जहां 1,376,650 टन की रही, वहीं अखाद्य तेलों का आयात 23,343 टन का हुआ है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों (नवंबर-15 से सितंबर-16) के दौरान कुल वनस्पति तेलों का आयात 5 फीसदी बढ़कर 13,565,548 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 12,941,611 टन का हुआ था। इस दौरान रिफाइंड खाद्य तेलों के आयात में भारी बढ़ोतरी हुई है। चालू तेल वर्ष के पहले 11 महीनों में रिफाइंड खाद्य तेलों का आयात बढ़कर 24.01 लाख टन का हो गया जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात केवल 14.30 लाख टन का हुआ था।
अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में खाद्य तेलों के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है। भारतीय बदरंगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव जहां अगस्त महीने में 735 डॉलर प्रति टन था, वहीं सितंबर महीने में इसका भाव बढ़कर 755 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव 730 डॉलर से बढ़कर 753 डॉलर प्रति टन हो गया। हालांकि क्रुड सोयाबीन तेल के भाव में इस दौरान कुछ कमी आई है। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव अगस्त में 804 डॉलर प्रति टन था जोकि सितंबर में घटकर 798 डॉलर प्रति टन रह गया।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: