कुल पेज दृश्य

03 अक्टूबर 2016

खराब मौसम से कपास की कीमतों में आई तेजी

आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास के उत्पादक राज्यों में मौसम खराब से नई आवक प्रभावित हुई है जिससे कपास की कीमतों में तेजी आई है। मौसम अभी भी खराब बना हुअ है इसलिए भाव तेज रह सकते हैं लेकिन जैसे ही मौसम साफ होगा, दैनिक आवक बढ़ेगी। उसके बाद भाव में अच्छी गिरावट आने की उम्मीद है।
उधर फसल सीजन 2016-17 में पाकिस्तान में कपास की पैदावार बढ़कर 8.25 मिलियन 480 पौंड गांठ की पैदावार होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 7 मिलियन से ज्यादा है। पाकिस्तान ने पिछले साल भारत से सबसे ज्यादा कपास का आयात किया था जबकि मौजूदा हालात में पाकिस्तान को निर्यात होने की संभावना कम है। इसलिए आगे जैसे ही मौसम साफ होगा, कपास की कीमतों में गिरावट आयेगी।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: