कुल पेज दृश्य

28 अक्टूबर 2016

मूंगफली में और मंदे की उम्मीद कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। गुजरात की मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक बढ़कर डेढ़ से दो लाख बोरी (एक बोरी-35 किलो) की हो गई है तथा भाव घटकर 3,700 से 3,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं। माना जा रहा है कि आगे भाव में और गिरावट की उम्मीद नहीं है इसलिए स्टॉकिस्ट इन भाव में खरीद कर सकते हैं तथा आगे भाव में एक अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। राजकोट में मूंगफली तेल का भाव घटकर 875 रुपये प्रति 10 किलो रहा। इस समय मूंगफली खल में मांग कमजोर है इसलिए तेल में ज्यादा मंदे की उम्मीद नहीं है।
चालू खरीफ विपणन सीजन 2016-17 के लिए केंद्र सरकार ने मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,220 रुपये प्रति क्विंटल (एसमें 1,00 रुपये बोनस सहित) तय किया है। प्रमुख उत्पादक मंडियों में मूंगफली का भाव एमएसपी से नीचे आने के कारण राज्य सरकार ने एक लाख टन मूंगफली की खरीद एमएसपी पर करने का फैसला किया है। राज्य सरकार नेफेड के साथ मिलकर मूंगफली की खरीद चालू नवंबर से चालू करेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने 2013 में भी एक लाख टन मूंगफली की खरीद एमएसपी पर की थी।
गुजरात में चालू खरीफ में मूंगफली की पैदावार बढ़कर 29.40 लाख टन होने का अनुमान है जबकि देषभर में इसका उत्पादन चालू खरीफ में 54.80 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले खरीफ सीजन में मूंगफली का उत्पादन देषभर में केवल 32.30 लाख टन का ही हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान देष से मूंगफली दाने का निर्यात बढ़कर 2,08,476 टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,81,507 टन का ही हुआ था।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: