चीन में कल जीडीपी आंकड़े जारी होने वाले और इससे पहले बेस मेटल में भारी
उठापटक हो रही है। एलएमई पर कॉपर का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। वहीं
निकेल में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि ओवर सप्लाई के अनुमान से
एल्युमीनियम सुस्त है। डॉलर में दबाव से भी बेस मेटल्स को सपोर्ट मिला है।
ऐसे में ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम करीब 1 फीसदी उछल गया है। इसमें
17.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि सोना लगातार 1260 डॉलर के
नीचे है। लेकिन कच्चे तेल में करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। ग्लोबल
मार्केट में ब्रेंट में 52 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में
क्रूड की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी, जिस पर बाजार की नजर है। हालांकि डॉलर
में गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है और ये डॉलर के मुकाबले करीब 12
पैसे मजबूत हो गया है।
18 अक्तूबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें