आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 10 से 16 अक्टूबर के दौरान दलहन आयात 21.72 फीसदी घटकर 1,11,030 टन का ही हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,41,844 टन दलहन का आयात हुआ था।
इस दौरान सबसे ज्यादा ज्यादा आयात पीली मटर का 71,991 टन का हुआ, इसके अलावा 15,656 टन अरहर का और 10,119 टन चना का आयात हुआ।
दलहन की कीमतों में आगे और नरमी आने का अनुमान है। उड़द की दैनिक आवक बढ़ रही है, साथ ही मूंग की आवक भी अच्छी हो रही है। अरहर की नई फसल आने में अभी समय है लेकिन चालू खरीफ में बंपर पैदावार होने का अनुमान है। इसलिए मिलर्स भी केवल जरुरत के हिसाब से खरीद कर रहे हैं।.........आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 10 से 16 अक्टूबर के दौरान दलहन आयात 21.72 फीसदी घटकर 1,11,030 टन का ही हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,41,844 टन दलहन का आयात हुआ था।
इस दौरान सबसे ज्यादा ज्यादा आयात पीली मटर का 71,991 टन का हुआ, इसके अलावा 15,656 टन अरहर का और 10,119 टन चना का आयात हुआ।
दलहन की कीमतों में आगे और नरमी आने का अनुमान है। उड़द की दैनिक आवक बढ़ रही है, साथ ही मूंग की आवक भी अच्छी हो रही है। अरहर की नई फसल आने में अभी समय है लेकिन चालू खरीफ में बंपर पैदावार होने का अनुमान है। इसलिए मिलर्स भी केवल जरुरत के हिसाब से खरीद कर रहे हैं।.........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें