कुल पेज दृश्य

10 अक्टूबर 2016

दलहल की पैदावार 200 लाख टन होने का अनुमान - खाद्य मंत्री

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य एंव उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार फसल सीजन 2016-17 में देष में 200 लाख टन दलहन की पैदावार की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दलहन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के अलावा केंद्र सरकार द्वारा अलग से 425 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस धोषित करने के कारण खरीफ में दलहन की रिकार्ड पैदावार होने का अनुमान है। इसी तरह से चालू रबी में दलहन की रिकार्ड बुवाई होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार लगातार दलहन की कीमतों पर नजर रखे हुए हैं, तथा किसान को एमएसपी का लाभ मिलें इसके लिए सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से दलहन की खरीद एमएसपी पर की जा रही है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: