कुल पेज दृश्य

03 अक्टूबर 2016

आंध्रप्रदेष में लालमिर्च की बुवाई ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में आंध्रप्रदेष में लालमिर्च की बुवाई में भारी बढ़ोतरी हुई है। राज्य के कृषि निदेषालय के अनुसार 29 सितंबर तक राज्य में 1,35,800 हैक्टेयर में लालमिर्च की बुवाई हो चुकी है जबकि निदेषालय ने बुवाई का लक्ष्य 1,18,022 हैक्टेयर का रखा था। पिछले साल की समान अवधि में राज्य में लालमिर्च की बुवाई 1,06,649 हैक्टेयर में हुई थी। गुंटूर में लालमिर्च की बुवाई बढ़कर 70,005 हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 59,554 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
राज्य में हाल ही में हुई बारिष से कुछेक क्षेत्रों में लालमिर्च की फसल को नुकसान हुआ है लेकिन जानकारों का मानना है कि बुवाई में हुई बढ़ोतरी से पैदावार ज्यादा ही होगी, तथा जहां नुकसान हुआ है वहां दोबारा रोपाई हो सकती है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: