कुल पेज दृश्य

05 अक्टूबर 2016

सोना टूटा और चांदी धड़ाम

त्यौहरों का मौसम और सोने ने बाजार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अनुमान था कि इसकी चमक कायम रहेगी लेकिन एक ही दिन में सोना धड़ाम से करीब 1 हजार रुपये गिर गया। सोना 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। जुलाई के ऊपरी स्तर से इसमें 2500 रुपये की गिरावट आ चुकी है। वहीं दो महीने में चांदी भी करीब 6000 रुपये टूट चुकी है। कल सिर्फ एक दिन के कारोबार में ये 2000 रुपये नीचे आई। फिलहाल आज सोने और चांदी में हल्की रिकवरी आई है। सोना करीब 50 रुपये ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी में करीब 1 फीसदी की रिकवरी आई है और भाव फिर से 43000 रुपये के पार चला गया है।
सोना-चांदी में ईसीबी की राहत पैकेज में कटौती की अफवाह से गिरावट आई है। डॉलर 2 महीने और रुपया 1 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। भारत में इस साल सोने का इंपोर्ट करीब 60 फीसदी घटा है। वहीं चांदी के इंपोर्ट में करीब 50 फीसदी की भारी गिरावट आई है।सोने के भाव में एक ही दिन में करीब 800 रुपये की गिरावट आई है। पिछले 2 महीने में इसका भाव 2,500 रुपये लुढ़क गया है। घरेलू बाजार में सोना 30,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। सोने का भाव 3 महीने के निचले स्तर पर  चला गया है। दशहरा-दिवाली के मौके पर भी इसकी मांग कमजोर बनी हुई है। वहीं लगातार नौवें महीने सोने का इंपोर्ट गिरा है। इस बीच चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है। एक ही दिन में इसका दाम करीब 2,000 रुपये लुढ़क गया है। पिछले 2 महीने में चांदी का भाव 6,000 रुपये से ज्यादा टूटा है। घरेलू बाजार में चांदी 43,000 रुपये के आसपास दिख रही है। चांदी के भाव 3 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। भारत में इस साल चांदी इंपोर्ट 50 फीसदी कम हुआ है।............स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: