पिछले हफ्ते लगातार सुस्ती के बाद सोने की कीमतें पिछले 4 महीने के निचले
स्तर पर बनी हुई हैं। कॉमैक्स पर सोने में 1250 डॉलर के आसपास कारोबार हो
रहा है। सितंबर में अमेरिका में रिटेल सेल्स के अच्छे आंकड़ों से सोने की
कीमतों पर दबाव बढ़ा है। शुरुआती सुस्ती के बाद आज हल्की रिकवरी जरूरी है
लेकिन बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी भी लगातार 17.5
डॉलर के नीचे है। अमेरिका में आज इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी
होंगे जिस पर बाजार की नजर टिकी हुई है। इस बीच कच्चे तेल में दबाव शुरु हो
गया है। हालांकि गिरावट के बावजूद ब्रेंट का दाम 51 डॉलर के ऊपर बना हुआ
है। साथ ही नायमैक्स पर भी क्रूड में 50 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।
लेकिन चीन में रिकवरी के संकेत से बेस मेटल्स को सपोर्ट मिला है और लंदन
मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम पिछले 1 महीने के निचले स्तर से संभलता दिख
रहा है। हालांकि डॉलर में बढ़त की वजह से रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1
डॉलर की कीमत 66.80 के पार चली गई है।
17 अक्तूबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें