कुल पेज दृश्य

06 अक्टूबर 2012

कपास निर्यात में आएगी कमी!

उत्पादन कम होने के कारण कपास निर्यात इस महीने से शुरू विपणन वर्ष 2012-13 में 45 प्रतिशत घटकर 70 लाख गांठ रहने का अनुमान है। कपास परामर्श बोर्ड (सीएबी) ने यह बात कही। विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) 2011-12 में कपास का निर्यात 1.28 करोड़ गांठ रहा। एक गांठ 170 किलो के बराबर होता है। सीएबी के एक अधिकारी ने कहा, 'उत्पादन कम होने के कारण चालू वर्ष में कपास निर्यात कम होकर 70 लाख गांठ रहने का अनुमान है।' कपड़ा मंत्रालय के अधीन आने वाला सीएबी सरकार को कपास उत्पादन, खपत और विपणन से संबद्ध मामलों में परामर्श देता है। अधिकारी ने कहा कि देश में कुल कपास उत्पादन वर्ष 2012-13 में 3.34 करोड़ गांठ था जो इससे पूर्व वर्ष में 3.53 करोड़ गांठ था। उत्पादन कम होने का कारण रकबे में कमी और कमजोर मानसून है। हालांकि घरेलू उत्पादन सालाना मांग 2.5 करोड़ गांठ के मुकाबले अधिक रहेगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: