कुल पेज दृश्य

08 अप्रैल 2010

नेशनल स्पॉट के बढ़ते कारोबारी ठाठ

मुंबई April 08, 2010
एमसीएक्स के सहयोगी कमोडिटी एक्सचेंज नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) के कारोबार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
मार्च में एक्सचेंज के कारोबार में 100 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि जनवरी से मार्च के बीच कुल कारोबार में 226 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी की वजह हाजिर सौदों में लोगों की पुरानी दिलचस्पी को माना जा रहा है।
फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज और नेफेड द्वारा प्रवर्तित एनएसईएल का कुल कारोबार मार्च में 100 फीसदी उछलकर गत 411.96 करोड़ रुपये से 894.75 करोड़ रुपये हो गया। जनवरी 2010 में यह कारोबार 274.32 करोड़ रुपये और दिसंबर 2009 में 161.52 करोड़ रुपये था।
महीनेवार एक्सचेंज के कारोबार में 67 फीसदी की वृध्दि दर्ज हुई है। इस कारोबार में सोना और अरंडी का सबसे अधिक 87 फीसदी हिस्सा था। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: