मुंबई April 23, 2010
अंतरराष्ट्रीय शोध संस्था गोल्ड फील्ड मिनरल सर्विसेज (जीएफएमएस) ने कहा है कि प्लैटिनम और पैलेडियम की कीमतें भी मांग बढ़ने के चलते आने वाले दिनों में बढ़ेंगी।
दोनों धातुएं कीमती धातुओं की श्रेणी में आती हैं, जो जीएफएमएस के अनुमान आने के बाद गुरुवार को लंदन मेटल एक्सचेंज में दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।
जीएफएमएस लिमिटेड ने कहा कि प्लैटिनम की मांग ऑटो निर्माताओं की ओर से है, जो इस धातु का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं। ऑटो उद्योग में प्लैटिनम की मांग पिछले साल गिरकर 26 लाख औंस रह गई थी, जो 2001 के बाद सबसे कम थी। (बीएस हिंदी)
24 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें