22 अप्रैल 2010
मानसूनी बारिश की भविष्यवाणी कल होगी
पृथ्वी विज्ञान मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया है कि मौसम विभाग बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मानसून की भविष्यवाणी शुक्रवार को करेगा। अगले मानसून के सीजन में बारिश की संभावना के बार में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने यह जानकारी दी। दूसरी ओर अधिकारियों ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले आगामी सीजन में बेहतर बारिश होने की संभावना है।पिछले साल मानसून विफल रहने के कारण देश में भयंकर सूखा पड़ा था। भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहतर विकास के लिए सामान्य बारिश बेहद जरूरी है। देश में खेती पर 23।5 करोड़ लोग निर्भर हैं। कुछ मौसम भविष्यवक्ताओं का कहना है कि मौसम के शुरूआती दौर में बारिश हल्की रहेगी लेकिन बाद में सुधार होगा। अगस्त और सितंबर के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।चव्हाण ने कहा कि उन्होंने निजी स्तर पर जारी भविष्यवाणियां देखी हैं लेकिन हम 23 अप्रैल को भविष्यवाणी जारी करेंगे। पिछले माह जेनेवा स्थित विश्व मौसम संगठन ने कहा कि मानसून का प्रभावित करने वाला अल नीनो निकल गया है लेकिन मौजूदा वर्ष के मध्य में खत्म होने से पहले इससे मौसम पर प्रभाव पड़ेगा। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें