कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2010

एक्सचेंजों की बढ़ती बादशाहत

मुंबई April 08, 2010
बाजार में कमोडिटी कारोबार की धमक बढ़ती जा रही है।
वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान देश केप्रमुख कमोडिटी एक्सचेंजों के कारोबार में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि शेयर बाजारों के कारोबार में लगभग 44 फीसदी की। हालांकि रिटर्न के मामले में शेयर बाजार कमोडिटी बाजार से इक्कीस साबित हुए हैं। कमोडिटी एक्सचेंजों से 34 फीसदी का रिटर्न मिल सका है इक्विटी ने 80 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
देश के कमोडिटी एक्सचेंज कारोबार में इजाफे के लिहाज से शेयर बाजार को भी मात देने लगे हैं। देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान कुल 6369408.88 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ जो पिछले साल से करीब 40 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल एमसीएक्स में कुल 4560018.14 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
इस दौरान एनसीडीईएक्स के कुल कारोबार में करीबन 71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस वित्त वर्ष में एनसीडीईएक्स में कुल 917584.76 करोड़ का कारोबार हुआ जबकि इसके पहले साल में 535497.79 करोड़ का कारोबार हुआ था। सबसे तेजी से एनएमसीई का कारोबार बढ़ा है। एनएमसीई के कुल कारोबार में 269 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
पिछले वित्त वर्ष में 122649.42 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाले एनएमसीई ने वित्त वर्ष 2009-10 के दौरान 452562.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। नवंबर 2009 में चौथे राष्ट्रीय कमोडिटी एक्सचेंज के रुप में शुरू हुए आईसीईएक्स ने भी जनवरी से मार्च तक में 87766.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
कमोडिटी विशेषज्ञ शैलेन्द्र कुमार कहते हैं कि कमोडिटी कारोबार यहां के लोगों के लिए नया नहीं है। एक्सचेंज में कारोबार करना जरुर नया लगता है। भारत में जितना एग्री कमोडिटी का कारोबार होता है, उसका 10 फीसदी भी एक्सचेंजों में नहीं होता है। इसलिए यह कारोबार अभी और बढ़ेगा।
दरअसल इस समय लोग प्राइमरी मार्केट में ज्यादा पैसा लगा रहे हैं जिस से इक्विटी कारोबार थोड़ा कम दिख रहा है। दूसरी बात, शेयर बाजार अपनी ऊंचाई पर हैं और परिपक्व अवस्था में हैं जबकि कमोडिटी एक्सचेंजों में अभी कारोबार फलाफूला नहीं है। ऐसे में अगर आने वाले समय में कमोडिटी कारोबार शेयर बाजार से आगे निकल जाए तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए।
हालांकि रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजारों का इस साल कोई सानी नहीं रहा है। बीएसई सेंसेक्स ने 80 फीसदी तो एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी ने निवेशकों को करीबन 74 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान एमसीएक्स कॉमडेक्स ने 33.67 फीसदी की उछाल भरी है।
एमसीएक्स के एग्री में करीबन 24 फीसदी, एनर्जी में 41, मेटल्स में 33 फीसदी का रिटर्न मिला है, जबकि एनसीडीईएक्स एग्री इस साल लगभग 36 फीसदी का रिटर्न दिलाने में कामयाब रहा है।
कमोडिटी एक्सचेंजों का बढ़ता कारोबार
कमोडिटी एक्सचेंज वित्त वर्ष 2008-09 वित्त वर्ष 2009-10 परिवर्तन (करोड़ रुपये में) (करोड़ रुपये में) (% में)एमसीएक्स 4560018।14 6369408.88 39.68एनसीडीईएक्स 535497.76 917584.76 71.35एनएमसीई 122649.42 452562.02 268.99आईसीईएक्स -- 87766.80* -- कुल कारोबार 5218165.32 7827322.46 50.00स्त्रोत-बीएस रिसर्च डेस्क *जनवरी 2010 से (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: