कुल पेज दृश्य

09 अप्रैल 2010

महंगाई रोकने को तीन कार्यदल

महंगाई पर काबू पाने के लिए सरकार ने तीन नए कार्यदल का गठन किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के कोर ग्रुप की बैठक में ही इस कार्यदल का गठन किया गया जो दो महीने में केंद्र को रिपोर्ट देगा। इन कार्यदलों में एक उपभोक्ता मामले का अध्यक्ष गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया गया है। इसका मुख्य काम खाद्यान्न की कीमतों में अंतर को कम करना है। इसके अलावा कृषि उत्पादन संबंधी कार्यदल के अध्यक्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनाए गए हैं। इस दल का मुख्य काम यह देखना होगा कि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी कैसे की जाए। तीसरा कार्यदल खाद्य एवं आपूर्ति पर है जिसकी कमान योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को सौंपी गई है। इस कार्यदल को खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करनी है। बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने महंगाई कम के लिए जो कदम उठाए हैं वे नाकाफी हैं। सरकार को जितनी जल्दी हो सके गरीबी रखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों का सही आकलन करना चाहिए। इस मौके पर कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में महंगाई में कमी आएगी। चालू सीजन में देश में दालों के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वामदलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के मुद्दे पर मोर्चा खोलते हुए जेल भरो आंदोलन का ऐलान कर रखा है। भारतीय जनता पार्टी ने भी महंगाई के विरुद्व हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। केंद्र सरकार ने महंगाई रोकने के उपाय सुझाने के लिए 6 फरवरी को दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को शामिल कर एक उच्चस्तरीय कोर कमेटी का गठन किया था। इसमें आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल हैं। केंद्र की तरफ से इसमे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के अलावा कृषि मंत्री शरद पवार और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया हैं। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: