मुंबई April 22, 2010
ई-गोल्ड कारोबार की सफलता से उत्साहित नैशनल स्पॉट एक्सचेंज ने ई-सिल्वर के सौदे भी 21 अप्रैल से शुरू कर दिए।
सौ ग्राम के छोटे आकार और उसके गुणांक में उपलब्ध ई-सिल्वर के माध्यम से एनएसईएल की छोटे निवेशकों के साथ जुड़ने की योजना है। वित्तीय संपन्नता के मद्देनजर चांदी अब पूरे देश में सभी को उपलब्ध होगी। मुंबई से लेकर सिक्किम तक के सभी छोटे निवेशकों को एक समान मूल्य पर चांदी मिलेगी।
एक निवेशक जो 5000 रुपये की चांदी खरीदता है या 5 करोड़ की, सबके मूल्य एक ही रहेंगे। नैशनल स्पॉट एक्सचेंज के अधिकारियों के अनुसार चांदी में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ई-सिल्वर बढ़िया विकल्प है। ई-सिल्वर हाजिर डिलिवरी आधारित होगी।
चांदी को एक्सचेंज मान्य वॉल्ट में रखकर नैशनल स्पॉट एक्सचेंज पर सौदे किए जा सकेंगे। निवेशक इसमें कम से कम 100 ग्राम के गुणांक यानी तकरीबन 2800 रु पये में खरीद बिक्री कर सकते हैं।
निम्न आय समूह के लोगों के लिये निवेश का यह बेहतरीन माध्यम होगा। गौरतलब है कि एक्सचेंज पर बीते महीने ई-गोल्ड के उत्पाद शुरू किये गये थे, जिसे निवेशकों का भरपूर समर्थन मिला था। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें