20 अप्रैल 2010
देश में 25 फीसदी बढ़ सकता है आम उत्पादन
इस साल भले ही तापमान सामान्य से ज्यादा बढ़ गया है लेकिन आम के उत्पादन में बढ़ोतरी बरकरार रहने की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल देश में आम का उत्पादन 25 फीसदी बढ़ने की संभावना है। पिछले साल 1।31 करोड़ टन आम का उत्पादन हुआ था। लखनऊ के सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सबट्रॉपीकल हॉर्टीकल्चर (सीआईएसटीएच) के क्रॉप प्रोडक्शन विभाग के प्रमुख एस. आर. भृगवंशी का कहना है कि समय से पहले ही तापमान बढ़ने के बावजूद आम का उत्पादन बढ़ेगा। आम को लेकर अनुसंधान करने वाले इस संस्थान के वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान अचानक चार-पांच डिग्री सेल्सियस असामान्य तौर पर बढ़ चुका है।इसके बावजूद आम का उत्पादन 25 फीसदी बढ़ेगा। ऑल इंडिया फ्रूट प्रोडयूसर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बी. डी. बी. रामचंदानी ने बताया कि इस समय आम की फसल बेहतर स्थिति में है और हमें उत्पादन 20-25 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। लेकिन अगर तापमान अचानक नहीं बढ़ता तो पैदावार इससे भी कहीं अच्छी रहती। भारत आम के उत्पादन में विश्व का सबसे बड़ा देश है। यहां करीब पचास फीसदी उत्पादन होता है। पूरी दुनिया में हर साल करीब 2.3 करोड़ टन आम का उत्पादन होता है। (बिज़नस बह्स्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें