15 अप्रैल 2010
विदेशी तेजी से चांदी के दाम 400 रुपये बढ़े
विदेशी बाजार में भाव बढ़ने से दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 28,300 रुपये प्रति किलो हो गए। इस दौरान सोने की कीमतों में भी 60 रुपये की तेजी आकर भाव 17,120 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी आने से घरलू बाजार में भी भाव बढ़ रहे है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी का भाव 18.30 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से 18.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 13 अगस्त को विदेशी बाजार में चांदी 18.22 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। जबकि एक अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 17.75 डॉलर प्रति औंस था। घरलू बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 28,300 रुपये प्रति किलो हो गए। दिल्ली सराफा बाजार में पिछले पंद्रह दिनों में चादी के दाम करीब 1500 रुपये प्रति किलो बढ़ चुके हैं। 28 मार्च को दिल्ली में इसका भाव 26,750 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने का भाव 1155 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की खरीद का समर्थन मिलने से पांच डॉलर की तेजी आकर 1160 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। पिछले बीस दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 70 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ चुका है। 24 अप्रैल को विदेशी बाजार में इसका भाव 1090 डॉलर प्रति टन था। दिल्ली सराफा बाजार में पिछले पंद्रह दिनों में ही सोने की कीमतों में करीब 510 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आ चुकी है। 29 मार्च को दिल्ली में सोने का भाव 16,610 रुपये प्रति दस ग्राम था। दिल्ली बुलियन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि कीमतों में तेजी आने से आम ग्राहक की मांग तो कम हुई है लेकिन आगामी दिनों में ब्याह-शादियों का सीजन शुरू होगा तथा अक्षय तृतीया पर सोने की मांग बढ़ने की संभावना के कारण ज्वैलर्स की मांग अच्छी बनी हुई है। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अनुसार मार्च में भारत में सोने का आयात बढ़कर 25 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल मार्च में आयात शून्य रहा था।बात पते कीपिछले बीस दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 70 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ चुका है। बुधवार को विदेशी बाजार में सोना बढ़कर ख्,ख्स्त्रक् डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें