कोच्चि 04 15, 2010
इस वर्ष फरवरी में भारत का मसाला निर्यात 12 फीसदी बढ़कर 392।63 करोड़ रुपये के स्तर पर जा पहुंचा। पिछले साल के इसी महीने 350.26 करोड़ रुपये के मसालों का निर्यात किया गया था।मसाला बोर्ड की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिकी और यूरोपीय देशों में आर्थिक सुधार की वजह से मांग बढऩे के कारण मसाला निर्यात में बढ़ोतरी आई। फरवरी में देश का मसाला निर्यात बढ़कर 33,555 टन हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 30,890 टन था।इस अवधि में इलायची (छोटी), मिर्च, अदरक, चुकंदर, लहसुन, करी पाउडर और मसाला तेल के निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि अप्रैल से फरवरी के दौरान मामूली बढ़ोतरी हुई। इस दौरान 4,37,241 टन मसाला निर्यात किया गया। अप्रैल से फरवरी के दौरान 4,830.12 करोड़ रुपये के मसालों का निर्यात किया गया, जो पिछले साल हुए निर्यात के मुकाबले 1 फीसदी कम है। (बीएस हिंदी)
16 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें