कुल पेज दृश्य

08 अप्रैल 2010

दाल में फिर आया उबाल

नई दिल्ली April 07, 2010
सरकार लोगों को यह भरोसा दिलाने में लगी हुई है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट आएगी लेकिन दालों के दामों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है।
खुदरा बाजार में मूंग दाल 95 रुपये प्रति किलोग्राम तो अरहर दाल 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। उड़द दाल के भाव भी खुदरा बाजार में 80-82 रुपये प्रति किलोग्राम बताए जा रहे हैं। थोक बाजार में पिछले एक महीने में दालों के दाम में 15 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।
उड़द दाल के आयात भाव में तो पिछले 45 दिनों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फरवरी अंत तक उड़द दाल के आयात भाव 3,200 रुपये प्रति क्विंटल थे जो अब 4,800 रुपये प्रति क्विंटल हैं। अरहर दाल की आयात कीमत 4,100 रुपये से बढ़कर 5,100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है।
आयातकों के अनुसार मार्च से अब तक आयातित दालों के दाम 1000 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 1050-1100 डॉलर प्रति टन हो गए हैं। दालों के आयातक संजीव गर्ग कहते हैं, 'म्यांमार में दालों के भाव बढ़ गए हैं और निजी आयातकों को वहां से दाल मंगाने में परेशानी भी हो रही है।'
म्यांमार से उड़द और अरहर दाल के आयात किए जाते हैं। इस साल महाराष्ट्र में अरहर के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन किसान अधिक दाम मिलने की उम्मीद में मंडी में आवक कम कर रहे हैं। हालांकि आयातक और कारोबारी दोनों को ही दालों की कीमतों में सुधार की गुंजाइश दिख रही है।
बुधवार को अरहर दाल के भाव में 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। आयातकों के मुताबिक मूंग दाल के खराब होने की आशंका अधिक होती है, इसलिए वे अरहर एवं उड़द के मुकाबले मूंग का आयात कम मात्रा में करते हैं। आयातकों के मुताबिक इस साल 30-35 लाख टन तक दालों के आयात की संभावना है।
नहीं गलेगी रसोई की दाल
दाल मार्च* अप्रैल*मूंग 7000-7100 8200-8350अरहर 5500-5600 6300-6500उड़द 5300-5400 6300-6500मसूर 4000-4100 4600-4700*सभी थोक भाव रुपये प्रति क्विंटल मेंस्त्रोत : दिल्ली दलहन बाजार (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: