कुल पेज दृश्य

03 अप्रैल 2010

चीन में लौह अयस्क का स्टॉक 3फीसदी घटा

चीन के प्रमुख बंदरगाहों पर लौह अयस्क का स्टॉक शुक्रवार को 3।3 फीसदी गिरकर 682.6 लाख टन रह गया। स्टील इंडस्ट्री की कंसल्टेंट फर्म मायस्टील के अनुसार बीते सप्ताह चीन में ऑस्ट्रेलिया से लौह अयस्क का आयात कम रहा।शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान ऑस्ट्रेलिया से 212.7 लाख टन लौह अयस्क का आयात किया गया। ऑस्ट्रेलिया से आयात 7.3 लाख टन कम रहा। चीन में लौह अयस्क के कुल आयात में ऑस्ट्रेलिया का योगदान करीब 31.2 फीसदी रही। ब्राजील से आयात 4.6 लाख टन घटकर 177.3 लाख टन रह गया। इस तरह ब्राजील से 26 फीसदी आयात किया गया। भारत से भी आयात 4.6 लाख टन घटकर 169.7 लाख टन रह गया। चीन में भारत से आयात 24.9 फीसदी रहा। यह तथ्य सामने आया है कि चायना आयरन एंड स्टील एसोसिएशन देश के लौह अयस्क नियंत्रण पाने के लिए दुबारा प्रयास कर सकता है। एसोसिएशन पिछले वर्ष में 10 लाख टन से कम लौह अयस्क आयात करने वाली कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर सकती है। एसोसिएशन और कई सरकारी विभागों को जांच में पता चला था कि बंदरगाहों पर पड़े लौह अयस्क की क्वालिटी ठीक नहीं है। इसके बाद ये कदम उठाए जाने की चर्चाएं हो रही है। हालांकि कारोबारियों को इन उपायों के प्रभावी होने पर संदेह है। उनका कहना है कि नए नियम से सिर्फ मामूली आयातकों पर नियंत्रण हो सकेगा। देश में लौह अयस्क की जोरदार मांग के चलते सरकार को क्वालिटी नजरंदाज करनी पड़ती है। शंघाई की एक स्टील एंड आयरन ओर ट्रेडिंग कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि उनका पास लाइसेंस नहीं है लेकिन वे आयात कर रहे हैं। सरकारी अधिकारी समय-समय पर कड़ाई की बात तो करते हैं लेकिन वास्तव में कोई कार्रवाई करने की उनकी कोई मंशा नहीं है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: