कुल पेज दृश्य

01 फ़रवरी 2010

महंगाई से राहत जल्द : पवार

नई दिल्ली निकट भविष्य में आप आसमान छूती कीमतों से कुछ राहत पाने की उम्मीद कर सकते हैं। रबी पैदावार बढ़िया होने की आशा और विदेश से यहां चीनी एवं दालों की आवक बढ़ने से ही महंगाई के मोर्चे पर स्थिति जल्द सुधरने के आसार नजर आ रहे हैं। यह बात कृषि मंत्री शरद पवार ने कही है। हालांकि, इसके साथ ही पवार ने आगाह करते हुए कहा है कि घरेलू अर्थव्यवस्था के कृषि पर काफी हद तक निर्भर रहने के चलते किसानों को उनकी जिंसों के वाजिब दाम मिलने चाहिए। उन्होंने बताया कि दालों की कीमतें लगातार नीचे आ रही हैं। इसी तरह चीनी के दाम भी घटने लगे हैं। पवार ने बताया कि रबी फसलों का फिर से जायजा लेने से यह बात सामने आई है कि इस बार गेहूं की काफी अच्छी पैदावार होगी। इसके अलावा चावल के उत्पादन में भी सुधार की उम्मीद नजर आ रही है। यही नहीं, गेहूं और चावल के बफर स्टॉक भी काफी संतोषजनक हैं। पवार ने बताया कि इस साल 20 जनवरी तक 193 लाख टन धान की खरीद हुई है जो पिछले साल के 198 लाख टन के मुकाबले मामूली ही कम है। (दैनिक भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: