कोच्चि February 24, 2010
प्राकृतिक रबर की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज हुई और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
बेंचमार्क ग्रेड आरएसएस-4 की कीमत 142 रुपये प्रति किलो रही। कोच्चि और कोट्टायम के बाजारों में प्राकृतिक रबर की कीमत 29 अगस्त 2008 को दर्ज रिकॉर्ड कीमतों के बराबर चल रही हैं। पिछले एक साल में आरएसएस-4 ग्रेड रबर की कीमत 100 फीसदी तक बढ़ चुकी है। रबर के भाव अभी और चढ़ सकते हैं। संभव है कि यह जल्दी ही 150 रुपये तक पहुंच जाए।
क्षेत्रीय बाजार भी वैश्विक कीमत वृद्धि के साथ-साथ चल रहे हैं। खास तौर से सिंगापुर का एसआईसीओएम और बैंकॉक के बाजारों में रबर की कीमतें उछाल पर हैं। एसआईसीओएम में सोमवार को प्राकृतिक रबर की कीमत 148.86 रुपये प्रति किलो दर्ज हुई। यह एक रिकॉर्ड कीमत है जिसमें और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है।
कीमतों के और चढ़ने की उम्मीद में उत्पादक अपने स्टॉक बाजार में नहीं उतार रहे हैं। रबर उत्पादक रबर की कीमत 150 रुपये किलो जाने का इंतजार कर रहे हैं। कोच्चि और कोट्टयम के कारोबारियों ने बताया कि मौजूदा कीमतों पर भी पर्याप्त मात्रा में रबर मिल नहीं पा रहा है। केरल में रबर की खेती का मौसम खत्म हो चुका है।
इस वजह से दिसंबर-जनवरी की तुलना में फरवरी-मार्च में रबर का उत्पादन कम रहेगा। इसके साथ ही कीमतें बढ़ने की उम्मीद में उत्पादक स्टॉक बढ़ा रहे हैं। लिहाजा बाजार में रबर आपूर्ति बेहद कम हो गई है। कोट्टयम के एक व्यापारी ने कहा कि फिलहाल उत्पादकों के पास करीब 1,00,000 टन रबर का स्टॉक मौजूद है।
रबर पैदावर के मोसम की शुरुआत से ही कीमतों में उछाल आने से इस साल जनवरी में रबर का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा रहा। जनवरी 2010 में 97,500 टन रबर का उत्पादन हुआ। (बीएस हिंदी)
24 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें