20 फ़रवरी 2010
डॉलर मजबूत हुआ तो घट सकते हैं सोने के दाम
नई दिल्ली कमजोर डॉलर का दौर अब खत्म होने का अनुमान है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर बढ़ाकर अर्थव्यवस्था की मजबूती के संकेत दिए हैं। इससे डॉलर मजबूत होता है तो सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटने का दौर शुरू हो सकता है।एंजेल कमोडिटीज के बुलियन विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर का कमजोर होना था लेकिन अब चूंकि डॉलर मजबूत हो रहा है। जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ना लाजिमी है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम घटकर 1050 डॉलर प्रति औंस तक नीचे आ सकते हैं। घरलू बाजार में भी इस दौरान सोने की कीमतें घटकर 16,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आने की संभावना है।दिल्ली बुलियन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी। के. गोयल ने बताया कि मई तक ब्याह-शादियों का सीजन न होने के कारण घरलू बाजार में सोने के गहनों की मांग सीमित ही रहेगी। शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोना 1107 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (ब्यूरो) (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें