27 फ़रवरी 2010
30 मेगा खाद्य पार्क स्थापित किए जाएंगे : सहाय
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर । केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सुबोधकांत सहाय ने आज लोकसभा में बताया कि पॉल्ट्री, मांस, डेरी, मत्स्यिकी आदि समेत कृषि वस्तुओं का मूल्यवर्धन उपलब्ध कराने पर विचार करते हुए 30 मेगा खाद्य पार्क स्थापित करने को एक नई स्कीम अनुमोदित की है। सहाय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि फिलहाल, मेगा फूड पार्क स्कीम सरकार द्वारा तैयार किए गए दिशानिर्देशों के विभिन्न सेटों द्वारा परिचालित होती है। 11वीं परियोजना में, मंत्रालय ने सुदृढ़ बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज के साथ पूर्व से पहचाने गए समूह आधार पर देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए अधुनातम बुनियादी ढांचा विकास उपलब्ध कराने के लिए खाद्य पार्को को मंजूरी दी गई है। मेगा खाद्य पार्क का स्वामित्व और प्रबंधन विशेष प्रयोजन उपाय में निहत होगा जिसमें संगठित खुदरा विक्रेता, प्रसंस्करणकर्ता, सेवा प्रदान करने वाले, किसान आदि इक्वि टीधारक हो सकते हैं। मेगा फूड पार्क में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के उत्पादों को स्वदेशी के साथ-साथ निर्यात बाजार में भी बेचा जा सकता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें