22 फ़रवरी 2010
नैफेड और राज्यों में भी बेचेगा सस्ती चीजें
नई दिल्ली ।। को-ऑपरेटिव क्षेत्र की नैफेड ने सस्ती दरों पर जरूरी वस्तुओं की बिक्री की योजना को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में भी शुरू करने की घोषणा की है। नैफेड के बयान में कहा गया है कि यह योजना गुजरात में अगले हफ्ते शुरू हो सकती है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में उछाल के मद्देनजर आम लोगों की मदद के लिए नैफेड ने 'फार्म गेट टु होम गेट' यानी खेत से घर तक नाम से यह योजना शुरू की है। इसके तहत फिलहाल दिल्ली और केरल में कोच्चि में नैफेड के केंद्रों से रियायती दरों पर प्रॉडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। नैफेड की बिहार और उड़ीसा के लिए भी चावल खरीदने की योजना है। नैफेड अपनी इस योजना के तहत किसानों से सीधे प्रॉडक्ट्स खरीदती है और उन्हें आम लोगों को उपलब्ध कराती है। रेलवे ने राज्यों को प्रॉडक्ट्स जल्द पहुंचाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर रैक्स उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इस फैसले से नैफेड को उत्पाद जल्द पहुंचाने में मदद मिलेगी। (ई टी हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें