नई दिल्ली February 18, 2010
सोने की कीमत फिर 17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। 10 दिन पहले सोना 16,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था।
यानी 10 दिनों के भीतर सोने के हाजिर भाव में 900 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक यूरोप के कुछ बैंकों की नाजुक स्थिति के मद्देनजर निवेशकों का रुझान एक बार फिर सोने की तरफ हो चला है। हालांकि इस दाम में बढ़ोतरी से सोने की मांग में कोई कमी नहीं दर्ज की गई है।
सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि 17,200-17,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक सोने के बाजार में गर्मी कायम रहेगी। लेकिन 17,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने के बाद सोना फिर से ठंडा हो सकता है। दो माह पहले सोने की कीमत 18,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी थी। तब सर्राफा बाजार ग्राहकों से खाली हो गया था।
दिल्ली के सर्राफा कारोबारी विनोद गोयल कहते हैं, फिलहाल की तेजी से सोने के बाजार में कोई सुस्ती नहीं आने वाली है। सर्राफा कारोबार दिसंबर से लगातार बढ़ रहा है। और हर माह इसकी रफ्तार बढ़ रही है।
कारोबारी कहते हैं पिछले एक सप्ताह से सोने में रोजाना 100-50 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो रही है और यह मुख्य रूप से यूरोप के निवेशकों के रुझान का असर है। यूरोप के कुछ बैंकों की हालत खराब होने सटोरियों का रुझान सोने की तरफ हो गया है।
हालांकि वे इस बात से भी सहमति जताते हैं कि भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने की खरीदारी में तेजी आई है। और इस खरीदारी में जनवरी के मुकाबले के फरवरी में कम से कम 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 16,920 रुपये प्रति 10 ग्राम तो कोलकाता के हाजिर बाजार में यह कीमत 17,000 रुपये के स्तर को छू गई।
बाजार का रुख देखते हुए कारोबारियों का अनुमान है कि सोने के भाव अगले दस दिनों में 17,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो सकते है। वायदा बाजार में अगस्त वायदा के लिए सोने की कीमत 16,915 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है। (बीएस हिन्दी)
18 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें