27 फ़रवरी 2010
जनवरी में भारत से मसालों का निर्यात 18 फीसदी बढ़ा
कोच्चि भारत से जनवरी के दौरान मसालों का निर्यात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18फीसदी बढ़कर 430 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल जनवरी में 365.43 करोड़ रुपये मूल्य के मसालों का निर्यात किया गया था। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय संघ भारतीय मसालों का बड़े बाजार हैं। इन बाजारों में आर्थिक मंदी से रिकवरी होने के कारण मसालों की मांग बढ़ गई। इसी वजह से मसालों की मांग इन बाजारों में ज्यादा रही। मात्रा के लिहाज से जनवरी में 34,436 टन मसालों का निर्यात किया जबकि पिछले साल इस दौरान 30,870 टन मसालों का निर्यात हुआ था। छोटी इलायची, लाल मिर्च, लहसुन, जायफल, जावित्री, करी पाउडर, मसाला तेल और सौंठ के निर्यात में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।जनवरी के दौरान 28.68 करोड़ रुपये की 310 टन इलायची का निर्यात किया गया। जबकि पिछले जनवरी में 3.13 करोड़ रुपये की 55 टन इलायची का निर्यात किया गया था। पिछले अप्रैल से जनवरी के दौरान 118.71 करोड़ रुपये की 1500 टन इलायची का निर्यात हुआ। इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले 1क् माह में 1030.44 करोड़ रुपये मूल्य की 158,500 टन लाल मिर्च निर्यात की गई जबकि पिछले साल समान अवधि में 897.88 करोड़ रुपये की 157,500 टन लाल मिर्च निर्यात हुई थी। (प्रेट्र )जायफल का निर्यात बढ़कर 3025 टन रहा, जिसका मूल्य 83.42 करोड़ रुपये था। जबकि पिछले साल 1क् माह में 43.72 करोड़ रुपये मूल्य की 1550 टन जायफल का निर्यात किया गया। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें