कुल पेज दृश्य

01 फ़रवरी 2010

सोना 3 माह के न्यूनतम स्तर पर

नई दिल्ली 01 29, 2010
सोना तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। सोने के साथ चांदी की कीमत भी धराशायी हो गई है। नवंबर माह के आखिर में 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जाने वाला सोना शुक्रवार को अहमदाबाद के हाजिर बाजार में 16,275 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी अपने उच्चतम भाव 29,500 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर शुक्रवार को 25,455 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने में हो रही लगातार गिरावट से सर्राफा बाजार के कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नवंबर माह की तुलना में इस सप्ताह सर्राफा कारोबार में 10-15 फीसदी का इजाफा हुआ है।सोने के भाव में सिर्फ जनवरी माह के दौरान लगभग 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है। जनवरी के मध्य में सोने के दाम 17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहे थे। गत 28 जनवरी को अहमदाबाद के हाजिर बाजार में सोने के भाव 16378 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वायदा बाजार में शुक्रवार के कारोबारी दिवस के दौरान सोने की कीमत फरवरी के लिए 16,281 रुपये प्रति 10 ग्राम त क पहुंच गई थी। दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत 16,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास रही।चांदी के भाव में पिछले तीन महीनों के दौरान 4000 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई है। गत पांच दिनों में चांदी के भाव लगभग 1400 रुपये लुढ़क गए है। 25 जनवरी को चांदी की कीमत 26,925 रुपये प्रति किलो थी जो कि अब 25,455 रुपये के स्तर पर है। वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी का कारोबार फरवरी माह के लिए 25,385 रुपये प्रति किलो की दर से हुआ तो अप्रैल व मई माह के लिए यह दर 25,623 व 25,790 रुपये प्रति किलोग्राम रही।जिंस कारोबार के विशेषज्ञों के मुताबिक सोने के अधिक ऊंचाई पर पहुंचने से निवेशकों का रुख इधर से हट गया था। हालांकि सोने के गिरते भाव से सर्राफा कारोबारियों को जरूर राहत मिली है। कारोबारियों ने बताया कि फरवरी माह में सैकड़ों शादियां भी हैं। इस लिहाज से सोने के दाम घटने से अगले 15 दिनों के दौरान कारोबार में और 5-7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। उनका मानना है कि निवेशक इस कीमत पर निश्चित रूप से खरीदारी करना चाहेंगे। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: