12 फ़रवरी 2010
ग्राहक नदारद, दिमागवालों को लुभा रहा है सस्ता सोना
नई दिल्ली : सोने के भाव 16,500 से 17,000 के बीच झूलने और विवाह के अधिक मुहूर्त न होने के कारण ज्वैलरी खरीदने को लेकर ग्राहक उधेड़बुन में फंस गए हैं। यही कारण है कि दिसंबर की तुलना में जनवरी में बिक्री घट गई है। दिल्ली की ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वैलरी की बिक्री दिसंबर की तुलना में जनवरी में 10-15 फीसदी घटी है। ज्वैलर्स का कहना है कि अप्रैल तक शादी के काफी कम मुहूर्त होने के कारण सोने के गहनों की खरीदारी में कमी आई है, हालांकि निवेश के लिए गोल्ड बार की खरीद में सुधार दर्ज किया गया है। दिल्ली में गोल्ड ज्वैलरी के बड़े बाजार दरीबा के ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन के मुताबिक, 'दिसंबर की तुलना में जनवरी में ज्वैलरी की बिक्री में 10-15 फीसदी गिरावट आई है।' उन्होंने कहा कि अभी भी ग्राहक सोने की कीमतों के 15 हजार से 15,500 रुपए के बीच आने की उम्मीद कर रहे हैं। जैन ने कहा, 'सोना 18,000 रुपए प्रति दस ग्राम के दाम से 20 दिन में 16,000 के नीचे तक आया था। इसलिए ग्राहक सोने का भाव 1,000 रुपए और गिरने का इंतजार कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि अभी शादियों के ज्यादा मुहूर्त नहीं है जिसके कारण भी सोने की बिक्री कम हो रही है। करोलबाग के कैलाश ज्वैलरी हाउस के मालिक कीमती जैन ने कहा, 'बीते 1 महीने में दुकान पर आने वाले 70-80 फीसदी ग्राहक 24 कैरेट के गोल्ड बार खरीद रहे हैं जबकि सिर्फ 25-30 फीसदी ग्राहक ज्वैलरी खरीद रहे हैं।' उन्होंने कहा कि शादी का सीजन खत्म हो चुका है और अगले दो महीने में भी काफी कम मुहूर्त हैं। सोने ने पिछले साल 25 नवंबर को 18,000 का आंकड़ा छुआ था और उसके बाद से 16,500 और 17,500 रुपए के बीच सोने का भाव झूल रहा है। सर्राफा कारोबारियों का मानना है कि ग्राहक अभी सोने के भाव 15,500 तक आने की उम्मीद कर रहे हैं। रतनचंद ज्वालानाथ ज्वैलर्स के तरुण गुप्ता के मुताबिक, 'करीब 60 फीसदी ग्राहक अभी सोने के भाव और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकों का 40 फीसदी तबका सोने के इस भाव पर भी खरीदारी कर रहा है क्योंकि उन्हें दाम के बहुत ज्यादा नीचे आने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।' उन्होंने उम्मीद जताई कि सोने में कोई जबरदस्त गिरावट आई तो निश्चित तौर पर लोग फिर से सोने की खरीद करेंगे। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें