अहमदाबाद। चीनी, दाल व सब्जियों के बाद अब दूध के दामों की बारी है। दिल्ली, मुंबई व कोलकाता में अमूल दूध शुक्रवार से महंगा हो जाएगा। यह बढ़ोतरी एक से दो रुपये प्रति लीटर होगी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ [जीसीएमएमएफ] सीजीएम आरएस. सोढ़ी ने यह जानकारी दी। अमूल के नाम से दूध की मार्केटिंग करने वाली जीसीएमएमएफ गुजरात में पहले ही अपने उत्पादों की कीमत बढ़ा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की बिक्री में अगुंवा मदर डेयरी ने फिलहाल दूध के दाम नहीं बढ़ा रही है।
देर सबेर यह बढ़ोतरी अन्य जगहों पर भी की जाएगी। इतना ही नहीं अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ाने के खेल में शामिल हो जाएंगी। खास बात यह है कि कृषि मंत्री शरद पवार ने बीते माह दूध के दामों में बढ़ोतरी की आशंका जताई थी। तब उनकी खासी आलोचना हुई थी। पर अब दूध के दामों में वृद्धि की हकीकत सामने है।
सोढ़ी ने बताया कि 12 फरवरी से पाउच में बिकने वाले 'ताजा' व 'गोल्ड' ब्रांड दूध की कीमतों में क्रमश: एक व दो रुपये की वृद्धि की जाएगी। पशु चारे समेत अन्य सामग्री पर बढ़ते खर्च के कारण दूध के दाम बढ़ा रही है। जीसीडीएमएफ इन तीनों महानगरों को रोजाना 27-28 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करता है। (दैनिक जागरण)
12 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें