06 फ़रवरी 2010
कमोडिटी- इस सप्ताह (नेशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज लि.)
चनाग्लोबल मार्केटकनाडा के बाजार में चना बीते सप्ताह नकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ।ऑस्ट्रेलियाई 520 डॉलर प्रति टन के भाव पर बिक रहा था। यह मूल्य स्तर एक पखवाड़े पहले के मुकाबले 20 डॉलर प्रति टन नीचे था।घरेलू बाजारभारी बकाया स्टॉक और बुवाई रकबा बढ़ने व मौसम अनुकूल रहने के कारण बेहतर पैदावार की संभावना से पिछले दो सप्ताह के दौरान चना वायदा तेजी से गिरा।हाजिर में गत पखवाड़े गिरावट का रुख रहा। उच्च स्तर 2400 रु। और निचला स्तर 2200 रु. क्विंटल रहा।बाजार की भावी दिशाविनीपेग में विश्लेषकों ने अपनी ताजा समीक्षा में अनुमान लगाया है कि कनाडा में चने की पैदावार का एरिया इस साल बढ़कर 1.48 लाख एकड़ तक पहुंच सकता है। वहां मौसम अनुकूल रहने से उत्पादक चना की बुवाई में दिलचस्पी ले रहे हैं।कनाडा के कृषि विभाग के अनुसार वर्ष 2009-10 के दौरान 60 हजार टन चना निर्यात हो सकता है। अगले साल निर्यात 68 हजार टन और चालू सीजन में 38 हजार टन निर्यात होने का अनुमान है। चालू सीजन में वहां 20 हजार टन और अगले सीजन में 15 हजार टन स्टॉक बाकी रहने की संभावना है।द. राज्यों में चने की आवक बढ़ने लगी है लेकिन मांग में सुधार के कोई संकेत नहीं है। उत्तरी राज्यों में मार्च तक आवक पीक पर पहुंच जाएगी। हाजिर में भाव धीर-धीर गिर रहे हैं। स्टॉकिस्टों को आवक बढ़ने पर भाव और तेज गिरावट की उम्मीद है।तमाम इलाकों में चने की बुवाई का रकबा 21 जनवरी तक 86.8 लाख हैक्टेयर रहा। पिछले साल समान अवधि में 82.3 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।सरकार कोआपरटिव फेडरशन के जरिये आवश्यक खाद्य वस्तुओं के वितरण की पहल कर रही है। दालों पर ख्क् रु. किलो रियायत का फैसला किया गया है।मूल्य संभावनाऑस्ट्रेलियाई चना 500-540 डॉलर प्रति टन के बीच रहने की संभावना है। उधर घरलू बाजार में चने के दाम 2080-2440 रुपये प्रति क्विंटल रह सकते हैं। गिरावट का रुख बने रहने का अनुमान है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें