कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2010

बिक्री के दबाव से चीनी के मूल्य में तीखी मंदी

सरकर के कड़े उपायों के बाद खुले बाजार में चीनी के मूल्य पर दबाव जारी रहा। खुले बाजार में बिक्री का दबाव ज्यादा रहने से चीनी के दाम मिल रेट (एक्स फैक्ट्री) से भी नीचे आ गए। आमतौर पर दिल्ली के खुले बाजार में चीनी भाड़ा, टैक्स और व्यापारी के मार्जिन के कारण मिल रेट से करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल महंगी रहती है। दिल्ली थोक बाजार में गुरुवार को चीनी के दाम घटकर 3900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए जबकि उत्तर प्रदेश में एक्स-फैक्ट्री दाम 3920-3930 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। घरेलू बाजार में आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मिलों को चीनी की साप्ताहिक बिक्री शुरू करने की व्यवस्था करने से स्टॉकिस्टों पर बिकवाली का दबाव बन गया है। इसीलिए घरेलू बाजार में कीमतें लगातार घट रही हैं।दिल्ली स्थित चीनी के एक थोक कारोबारी ने बताया कि थोक बाजार में घबराहटपूर्ण बिकवाली के कारण चीनी के थोक मूल्य घट रहे हैं। सोमवार से गुरुवार तक दिल्ली थोक बाजार में चीनी की कीमतों में 300 रुपये की गिरावट आकर भाव 3900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इस दौरान चीनी की एक्स-फैक्ट्री कीमतों में 140-150 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया। चीनी मिलें एक्स-फैक्ट्री भाव तो निकाल रही हैं लेकिन इस भाव पर खरीददार न होने से मिलों से बिक्री बहुत कम है। जिसके कारण अगले दिनों में मिलों को भाव घटाने पड़ सकते हैं। प्रधानमंत्री के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ शनिवार को महंगाई को लेकर होने वाली बैठक के कारण भी स्टॉकिस्ट खरीद नहीं कर रहे हैं। वे स्टॉक घटा रहे हैं लेकिन खरीददार न होने से लगातार भाव घटाने पड़ रहे हैं। हालांकि चालू पेराई सीजन में अभी तक चीनी उत्पादन में 2.5 फीसदी की कमी आई है। नेशनल फेडरेशन ऑफ शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार ने बताया कि चालू पेराई सीजन के पहले चार महीनों पहली अक्टूबर से 31 जनवरी तक चीनी का कुल उत्पादन 97 लाख टन का हुआ है जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.5 फीसदी कम है। पिछले साल की समान अवधि में 99.5 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। उन्होंने बताया कि पेराई सीजन में देरी होने के कारण उत्पादन घटा है। चालू पेराई सीजन में देश में चीनी का कुल उत्पादन 160 लाख टन होने का अनुमान है।उद्योग सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में पहली अक्टूबर से 31 जनवरी तक चीनी का उत्पादन 7.1 फीसदी घटकर 28.10 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 30.27 लाख टन का उत्पादन हो चुका था। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: