कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2010

बीते माह 12 लाख टन चीनी आयात सौदे किए मिलों ने

नई दिल्ली विश्व बाजार में दाम ऊंचे होने के कारण पिछले माह देश में चीनी का आयात न होने की बात इन आंकड़ों से गलत साबित होती है कि चीनी मिलों और प्रोसेसिंग कंपनियों ने पिछले माह 12 लाख टन चीनी आयात के लिए सौदे किए। सरकार आंकड़ों के अनुसार कुल 12.22 लाख टन चीनी में से 10.42 लाख टन रॉ शुगर है और बाकी व्हाइट शुगर है। हाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ एक बैठक में चीनी उद्योग ने कहा कि आयात मूल्य बेपड़ता होने के कारण चीनी आयात का कोई नया सौदा नहीं किया गया। उद्योग ने प्रधानमंत्री को बताया कि देश में चीनी की खपत पूरी करने के लिए चालू सीजन में 16 लाख टन अतिरिक्त चीनी आयात की जरूरत होगी। (प्रेट्र)

कोई टिप्पणी नहीं: