01 फ़रवरी 2010
गुजरात, महाराष्ट्र में दूध के दाम बढ़े
गुजरात और महाराष्ट्र की बड़ी दूध डेयरियों ने दाम बढ़ा दिए हैं। मुंबई में सोमवार से गोकुल का फुल क्रीम दूध दो रुपये प्रति लीटर और टोंड दूध एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। फुल क्रीम दूध अब 30 रुपये लीटर हो गया है। मुंबई में रोजाना करीब साढ़े चार हजार लाख लीटर गोकुल दूध की खपत है।गुजरात में भी अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। यहां अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 26 रुपये, जबकि टोंड दूध की कीमत 23 रुपये थी। सोमवार से कीमत 28 और 25 रुपये प्रति लीटर हो गई है।गौरतलब है कि कृषिमंत्री शरद पवार ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि देश में दूध की कमी पैदा हो गई है। उनके इस बयान के बाद से ही डेयरी कंपनियों ने दूध की कीमत बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी थी।शरद पवार के बयान से जमाखोरों को मौका मिल गया और उन्होंने दूध की नकली किल्लत पैदा करनी शुरू कर दी। पवार के बयान का सबसे पहले असर उनके गृह राज्य महाराष्ट्र में ही हुआ है। (नद-टीवी खभर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें