कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2010

कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली: आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हो रही वृद्धि पर लगाम कसने और आम आदमी को राहत प्रदान करने के उपायों पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विचार विमर्श शुरू किया। यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है जब खाद्य मुद्रास्फीति का स्तर दिसंबर में एक दशक के सबसे उच्च स्तर 20 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बैठक में लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं। सरकार की ओर से आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयात को आसान बनाने तथा कई वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाये जाने जैसे कदम उठाने के बावजूद पिछले कुछ महीनों में चीनी, दाल और सब्जियों आदि की कीमतें आसमान छू रही है। पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कल बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की गई और सरकार से आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कदम उठाने को कहा गया था। मुख्यमंत्रियों के अलावा, इस बैठक में खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार समेत कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने और जमाखोरी को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाने जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा होने की उम्मीद है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: