कुल पेज दृश्य

12 फ़रवरी 2010

भारतीय इलायची को विदेश से चुनौती

ग्वाटेमाला द्वारा भाव घटाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली बढ़ा देने से घरेलू बाजार में इलायची की कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय इलायची के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 से 27 डॉलर प्रति किलो चल रहे हैं जबकि ग्वाटेमाला के निर्यातक 22 से 24 डॉलर प्रति किलो की दर से बिकवाली कर रहे है। हालांकि ग्वाटेमाला में चालू सीजन में इलायची की पैदावार पिछले साल के मुकाबले करीब नौ फीसदी घटने की संभावना है तथा भारत में पैदावार करीब 15 फीसदी बढ़ने के आसार हैं। लेकिन घरेलू बाजार में ऊंचे दाम होने के कारण निर्यातकों को पड़ते नहीं लग रहे हैं। इसलिए घरेलू बाजार में मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट का अनुमान है।मुंबई स्थित मैसर्स सैमक्स एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मूलचंद रुबारल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ग्वाटेमाला के निर्यातकों द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलायची की बिकवाली भारत की तुलना में करीब तीन डॉलर प्रति किलो कम भाव पर की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची का भाव 25-27 डॉलर और ग्वाटेमाला की इलायची का 22-24 डॉलर प्रति किलो चल रहा हैं। इसीलिए अमेरिका और यूरोप के आयातक भारत के मुकाबले वियतनाम से ज्यादा आयात सौदे कर रहे हैं। जिससे भारत से निर्यात मांग पहले की तुलना में कम हो गई है। इसीलिए घरेलू बाजार में इलायची कीमतों में कमी आ रही है। पिछले एक महीने में घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में करीब 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। चालू सीजन में ग्वाटेमाला में इलायची का उत्पादन घटकर 15,000 टन ही होने की संभावना है जबकि पिछले साल 17,000 टन का उत्पादन हुआ था। उन्होंने बताया कि सामान्यत: ग्वाटेमाला में इलायची का 21-22 हजार टन का उत्पादन होता है लेकिन प्रतिकूल मौसम से दो साल से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। भारत में चालू सीजन में उत्पादन पिछले साल के 11,000 टन से बढ़कर 12,500 टन होने का अनुमान है।भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर तक भारत से इलायची के निर्यात में 174 फीसदी का इजाफा होकर कुल निर्यात 1,190 टन का हो चुका है। पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 435 टन का हुआ था।अग्रवाल स्पाइसेज के डायरेक्टर अरुण अग्रवाल ने बताया कि ऊंचे भाव के कारण घरेलू मांग भी कमजोर हुई है जिससे गिरावट को बल मिला है। नीलामी केंद्रों पर पिछले एक महीने में इसकी कीमतों में 20 फीसदी की गिरावट आकर 6.5 एमएम के भाव 890-900 रुपये, 7 एमएम के भाव 1,000 से 1,050 रुपये, 7.5 एमएम के 1,080 से 1,110 रुपये और 8 एमएम की इलायची के भाव 1,140 से 1,200 रुपये प्रति किलो रह गए। कमजोर मांग को देखते हुए मौजूदा कीमतों में और भी 50-75 रुपये प्रति किलो की गिरावट आने की संभावना है। (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: