कुल पेज दृश्य

04 फ़रवरी 2010

विदेश में चीनी 29 साल के रिकॉर्ड स्तर पर

वैश्विक सप्लाई कमजोर रहने के कारण आईसीई एक्सचेंज में रॉ शुगर बढ़कर 29 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई। कारोबारियों का कहना है कि अगले कुछ महीनों तक चीनी की सप्लाई सीमित रहने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में विश्व बाजार में चीनी के दाम ऊंचे ही रहेंगे। हालांकि इस साल की दूसरी छमाही में दक्षिणी ब्राजील में फसल आने पर मूल्य में कुछ राहत आ सकती है। आईसीई में रॉ शुगर मार्च वायदा 0.31 सेंट बढ़कर 29.59 सेंट प्रति पाउंड के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। उधर लिफ्फे एक्सचेंज में व्हाइट शुगर मार्च वायदा 2.4 डॉलर (0.3 फीसदी) बढ़कर 736 डॉलर प्रति टन हो गई। हालांकि लिफ्फे में कारोबार हल्का रहा। वहां सिर्फ 2,169 लॉट का कारोबार हुआ। विदेशी बाजार में चीनी के दाम पिछले कई महीनों से लगातार बढ़ रहे है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: